
तो दोस्तों मेरा नाम है गोबू और मै आज आपको एक एसी डरावनी कहानी सुनाने जा रहा हु जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे tv से अचानक निकले धुंआ की शकल में भूत ने तोड़ दी बच्चे की रीड और पैर की हड्डी बना दिया विकलांग पूरी कहानी सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिये
आइए, आज हम सुनेंगे 22 साल के सुमित की डरावनी कहानी जिसने पैसों के लालच में आकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर लिया। सुमित ने एक अनजान व्यक्ति पर भरोसा करके बड़ी गलती की, जिसकी सज़ा उसे अपनी जान से भी भारी पड़ी।
चलिए जानते हैं कि सुमित ने ऐसा क्या किया, जिससे उसकी ज़िंदगी बर्बाद हो गई। इस हॉरर स्टोरी सच्ची घटना से हम सब कोई न कोई सीख लें, ताकि हम भी कभी ऐसी गलती ना करें। तो चलिए सुनते हैं सुमित की ये डरावनी कहानी।
यह कहानी 22 साल के सुमित की है। सुमित का 1 साल पहले दिल्ली के कॉलेज में एडमिशन हुआ था। वह एक छोटे शहर से आता था और उसके परिवार की हालत पैसों के मामले में कुछ अच्छी नहीं थी। इसके लिए सुमित के पास कुछ ज्यादा पैसे नहीं थे और वह बहुत बड़ा आदमी बनना चाहता था। इसके लिए वह कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ-साथ एक नौकरी भी करता था। इससे केवल सुमित के रहने खाने पीने का खर्चा निकलता था। और उसके साथ में पढ़ रहे उसके कॉलेज के दोस्त बाहर रहने खाना खाने घूमने जाया करते थे। इसलिए पैसों की कमी होने कारण सुमित कभी उनके साथ बाहर घूमने जा ही नहीं पाता था।
एक दिन सुमित के कॉलेज के दोस्त ने उसे एक आदमी से मिलवाया। और वह आदमी एक ब्रोकर था जो लोगों से पैसे लेकर उनके पैसे एक महीने बाद डबल कर देता था। इसके बाद सुमित जब उस आदमी से मिला तो उसे पैसे जल्दी कमाने का तरीका मिला। फिर सुमित ने अपने रिश्तेदार से झूठ बोलकर उससे 50 हजार रुपए का कर्जा ले लिया। फिर वह सारे पैसे उस आदमी को दे दिए फिर वह हुआ जो नहीं होना था वह आदमी सुमित के 50 हजार रुपए लेकर भाग गया तो सुमित के मन में टेंशन होने लगी कि उसने जो 50 हजार रुपए उधार लिए है वह कैसे चुकाएगा इतना सब होने के बाद सुमित डर के कारण वापस अपने गांव चला गया।
उसके बाद वो अपने गांव जाकर रहने लगा और उसने अपना फोन नंबर भी बंद कर लिया। फिर कुछ महीनो बाद सुमित 1 दिन अपने रूम में टीवी देख रहा था तब उसका टीवी अपने आप चालू बंद होने लगा। उसके बाद वह उठकर जब टीवी के पास गया तो टीवी अपने आप जोर से फट गया। फिर उस टीवी में आग लग गई और सुमित ने उस टीवी के ऊपर जल्दी से पानी डाला पुरे कमरे में धुआं धुआं हो गया और उस धुएं के अंदर सुमित को एक आदमी की काली परछाई दिखी। जिसे देखकर सुमित बहुत डर गया। सुमित ने डरते डरते पूछा कौन है वहां पर कौन है। लेकिन उसके बाद सुमित को वहां से कोई जवाब नहीं मिला सिर्फ दिखी तो दो भयानक खुनी आंखें। जो धीरे-धीरे सुमित की ओर आ रही थी।
सुमित यह सब देखकर बहुत डर गया और फिर वह अपने कमरे से निकलकर छत की ओर भागा। लेकिन वह काली परछाई धुएं के साथ-साथ सुमित के पीछे आ गई। धीरे-धीरे उस परछाई में ऐसे सुमित को एक चेहरा दिखने लगा वह चेहरा बहुत सफेद हो गया था जैसे कि किसी ने उस चेहरे को जमा दिया। उसकी आंखें बहुत लाल थी और इसे देखकर सुमित बहुत डर गया था। उस जमे हुए धुएं में एक बुडे आदमी की परछाई थी फिर वह बूढ़ा आदमी सुमित की ओर आने लगा जैसे-जैसे वह बूढ़ा आदमी सुमित की तरफ आ रहा था वैसे वैसे ही सुमित डर के कारण पीछे चला जा रहा था। सुमित बहुत डर गया था जैसे जैसे सुमित पीछे चला जा रहा था इतने में सुमित का पैर किसी चीज के ऊपर फिसला और वह छत से नीचे गिर गया।
उसके बाद सुमित को जब होश आया तो उसने देखा कि वह हॉस्पिटल में था उसकी रीड की हड्डी और दोनों पैर टूट चुके थे। डॉक्टर ने बताया कि सुमित अब कभी भी चल नहीं सकता है। फिर सुमित ने अपनी मां को हॉस्पिटल में बुलाया और उनको कुछ ऐसा बताया जिससे वह सुनकर दंग रह गई। वह बुड्ढा आदमी पिछली रात दिखा था और कोई नहीं जिससे सुमित ने 50 हजार रुपए उधार लिए थे ये वहीं आदमी था। वह बूढ़ा आदमी बहुत ही अच्छा इंसान था और वह सुमित को अपने पोते की तरह प्यार करता था।
फिर सुमित ने उस बूढ़े आदमी से मदद मांगी तो उसने 30 दिन के लिए सुमित को 50 हजार रुपए उधार दे दिए थे। लेकिन पैसा गंवाने के बाद सुमित किसी को बिना कुछ बताए वापस गांव चला गया था। लेकिन उसे बूढ़े आदमी की तबीयत एकदम से खराब होने लगी। और उस बूढ़े आदमी को अपने इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी। उसने अपना इलाज तो करवा लिया लेकिन वह अपने घर का किराया दे नहीं पाया था। इसी कारण उसको उसके मकान मालिक ने घर से बाहर निकाल दिया। वह बूढ़ा आदमी एक रात भी दिल्ली की सर्दी झेल नहीं पाया और वह फुटपाथ के ऊपर मर गया।
उस बूढ़े आदमी का कोई रिश्तेदार नहीं था। इसी कारण उस बूढ़े आदमी की मौत का पता किसी को नहीं चला और उसके शरीर को लावारिस बताकर जला दिया गया। सुमित ने जो किया वह गलत किया। उसने पैसों के लिए एक अनजान आदमी पर भरोसा किया। इसलिए उसने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की थी फिर सुमित कभी भी चल नहीं सकता था।
@rehmaan.....
#mpscarytv, #horrorstory, #darawnikahani, #bhootiyakahani,
0 Comments